ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. यूपी के लोग कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार से लगातार जूझ रहे हैं.
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ हुई.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों तक अभी ठंड से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
इस बीच कोहरे और शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने गलन भरी बर्फीली ठंड के बीच प्रदेश में कोहरे की चेतावनी बरकरार रखी है.
आपको बता दें कि इन सबके बीच मंगलवार को इटावा में सबसे ज्यादा ठंडा पड़ी. यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT