UP Weather Update: यूपी में 25 जनवरी को इन 9 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट, देखें लिस्ट

यूपी तक

25 Jan 2024 (अपडेटेड: 25 Jan 2024, 10:41 AM)

यूपी में आज 25 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, देखें लेटेस्ट अपडेट

Cold Wave

cold Wave

follow google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण भरी ठंड का दौर जारी है. बुधवार सुबह नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की वजह से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि यूपी में 25 जनवरी को कैसा मौसम रहेगा. बता दें कि मौसम विभाग ने बहराइच, संभल समेत 9 जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में पड़ेगा घने कोहरे का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि बहराइच, लखीमपुर खीरी, हापुड़, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और इसके आसपास के इलाकों में घने कोहरे पड़ने की संभावना है. 

 

 

भीषण ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD के अनुसार, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाकों में भीषण ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

मौसम विभाग की माने तो पूरे यूपी में आज यानी 25 जनवरी को मौसम के शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है. पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर व पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर घने से भी बहुत अधिक घने कोहरा के छाए रहने के आसार हैं.

ट्रेन, फ्लाइट पर असर

बता दें कि घने कोहरे का असर यातायात पर भी पढ़ रहा है. रोडवेज की बसें, ट्रेन और फ्लाइट सभी पर इसका असर है.  बसों की रफ्तार धीमी हो गई है तो ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर तो विजिबिलिटी काफी कम है.

 

 

लोगों को दफ्तर जानें में हो रही दिक्कत

नोएडा के सेक्टर 19 में रहने वाले अभिनव यादव ने यूपी तक से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह हर रोज सुबह 7 बजे गुरुग्राम के लिए निकलते हैं, जहां उनका दफ्तर है. मगर पिछले 3-4 दिनों से हर रोज उन्हें भारी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बाइक का सफर भी खतरनाक हो जाता है. ऊपर से तेज सर्दी का सामना करना पड़ता है.

    follow whatsapp