UP Weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपना असर दिखा रहा है. पिछले कई दिनों से यूपी में बारिश हो रही है. शायद ही यूपी का कोई जिला या शहर ऐसा हो, जहां बारिश नहीं हुई हो. बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से यूपी का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग भी यूपी में बारिश का लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन यूपी में बारिश बनी रह सकती है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कल यानी शुक्रवार के दिन भी लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद अयोध्या, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में तेज या रूक-रूक कर बारिश हुई. इसके बारे में मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है.
IMD ने फिर जारी किया यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग यानी IMD ने एक बार फिर यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक में बारिश देखने को मिल सकती है. अलर्ट के मुताबिक, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, अमेठी, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, हरदोई, कन्नौज, अयोध्या, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, बुलंदशहर के आस-पास के जिलों और क्षेत्रों में तेज बारिश पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 12 अगस्त से 15 अगस्त तक के बीच यूपी में बारिश का मौसम बना रह सकता है. इस दौरान यूपी के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बाढ़ का खतरा बढ़ा
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए गंगा समेत कई नदियां अपने उफान पर हैं. ऐसे में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. फिलहाल यूपी के कई जिलें बाढ़ की मार झेल रहे हैं. लेकिन अगर तेज बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो अन्य जिले भी बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. फिलहाल 15 अगस्त तक यूपी में बारिश के आसार बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT