ADVERTISEMENT
बुधवार को प्रदेश में हुई बारिश ने फिर अपना मिजाज बदला है. विजयादशमी के दिन कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे.
बता दें कि विजयादशमी वाले दिन लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई.
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर एक अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, विजयदशमी के दिन से शुरू हुई भारी बरसात यूपी में फिलहाल थमने वाली नहीं है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला अभी आठ अक्टूबर तक जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, नौ अक्टूबर से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
जारी चेतावनी के मुताबिक, प्रदेश में कहीं भारी तो, कहीं अत्यधिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.
ADVERTISEMENT