UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून को लेकर कई तरह की कयासबाजी चल रही हैं. कई लोगों का यह मानना है कि यूपी से मॉनसून की विदाई हो गई है. वहीं, कई लोग इसके पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल फिर यही है कि आखिर सच क्या है? क्या यूपी में अभी मॉनसूनी बारिश होने की संभावना है या नहीं? इसी कश्मकश को दूर करने के लिए हमने भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से खास बातचीत की. यूपी Tak से बातचीत में अतुल कुमार सिंह ने मॉनसून के संबंध में हमें हकीकत से रूबरू कराया.
ADVERTISEMENT
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी भी मॉनूसन सक्रिय है. उन्होंने बताया कि 26, 27 और 28 सितंबर को पूर्वी और मध्य यूपी में भारी मॉनसूनी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी यूपी भी इसकी चपेट में आएगा, लेकिन यहां कुछ ही जिलों में बारिश होने का अनुमान है. बकौल मौसम वैज्ञानिक, 28 तारीख के बाद मॉनसून की सक्रियता में कमी देखने को मिल सकती है. वह बताते हैं कि मॉनसून की विदाई यूपी से तभी होगी जब बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पुरवा हवाएं आनी बंद हो जाएंगी और मौसम ड्राई हो जाएगा.
यूपी के किन-किन इलाकों में बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के अनुसार, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, लखनऊ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया सहारनपुर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में 28 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT