UP Weather Update: ठंड के बीच 1 दिसंबर को UP में होगी बारिश, इन 15 जिलों में बरसेंगे मेघ

यूपी तक

• 04:05 AM • 01 Dec 2023

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. अब यहां लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. इस बीच उत्तर प्रदेश में बीते दो तीन दिनों से बारिश भी देखने को मिल रही है.

UP के इन इलाकों में आज होगी तेज और हल्की बारिश, IMD ने जारी की सूची

UP के इन इलाकों में आज होगी तेज और हल्की बारिश, IMD ने जारी की सूची

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. अब यहां लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. इस बीच उत्तर प्रदेश में बीते दो तीन दिनों से बारिश भी देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को हमीरपुर में जमकर बारिश हुई और सोनभद्र में तो ओले भी पड़े. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

आज इन जिलों में हो सकती है बारिश

IMD ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि शुक्रवार को ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र और इसे आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.

दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो इस बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. इसका कारण है कि पहाड़ों में अभी तक बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. साथ ही पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की कंटीन्यूटी भी नहीं बन पाई है.

    follow whatsapp