उत्तर प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें इसका रूट, किराया और इससे जुड़ी सारी डिटेल

यूपी तक

• 03:56 PM • 30 Aug 2024

मेरठ और लखनऊ, ये दोनों उत्तर प्रदेश के बड़े औद्योगिक शहर हैं. अब इस रूट पर भी वंदे भारत का संचालन किया जाएगा, जिसका लाभ सीधा इन दोनों शहर के लोगों को मिलेगा.

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के 2 बड़े शहरों के बीच मोदी सरकार ने वंदे भारत चलाने का फैसला किया है. बता दें कि पीएम मोदी ने वंदे भारत की एक और सौगात उत्तर प्रदेश को दे दी है. सरकार ने मेरठ और लखनऊ को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. अब इन दोनों शहरों के बीच में  वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मेरठ और लखनऊ, ये दोनों उत्तर प्रदेश के बड़े औद्योगिक शहर हैं. अब इस रूट पर भी वंदे भारत का संचालन किया जाएगा, जिसका लाभ सीधा इन दोनों शहर के लोगों को मिलेगा. माना जा रहा है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त के दिन वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे.

7 घंटे का तय करेगी सफर

बता दें कि मेरठ से लखनऊ के बीच की दूरी को  भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ 7 घंटे में पूरा कर देगी. मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरेगी. मेरठ से होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ तक जाएगी.

कितना होगा किराया

माना जा रहा है कि मेरठ और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया का करीब 1800 से लेकर 2000 रुपये तक होने की उम्मीद है. आपको ये भी बता दें कि ट्रेन में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, लंच और ब्रेकफास्ट तक सर्व किया जाता है. ट्रेन में यात्रियों के आराम की पूरी व्यवस्था होती है. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस देश में चलने वाली सबसे तेज यात्री ट्रेन है.

    follow whatsapp