Uttar Pradesh News : हर बच्चे से यही उम्मीद की जाती है कि वो पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म करे क्योंकि सोसायटी में बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा जोर दिया जाता है. इस पूरे चक्कर में बच्चे के ऊपर मानसिक दबाव पड़ने लगता है जिस पर शायद ही कभी किसी का ध्यान जाता है.वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की बच्चों को पढ़ाई के प्रेशर से राहत देने की तैयारी कर रही है. यूपी सरकार नई शिक्षा नीति लागू करने जा रही है. इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
पढ़ाई के प्रेशर से राहत देगी योगी सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत सरकार जल्द ही स्कूलों के शेड्यूल में बदलाव करेगी. सरकार स्कूलों में पढ़ाई के घंटे कम करेगी. यूपी के स्कूलों में अब वीक में केवल 29 घंटे ही क्लास लगेगी. सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.30 घंटे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी, जबकि हर महीने के दूसरे शनिवार को 2 से 2.30 घंटे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी. सामान्य विषयों की कक्षाएं अब 35 मिनट की होंगी. जबकि प्रमुख विषयों की कक्षाएं 50 मिनट के लिए आयोजित की जाएंगी. साथ ही दो शनिवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा अब छात्रों को साल में कम से कम 10 दिन बिना बैग के स्कूल जाने की इजाजत होगी. इससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा.
10 दिन बिना बैग के स्कूल जा सकेंगे छात्र
यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. इससे माना जा रहा है कि बच्चों की सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में भी सुधार होगा और इसके साथ कवायत है कि बच्चों की तादाद स्कूलों में बढ़े जिससे राज्य का साक्षरता दर भी बेहतर किया जा सके.
ADVERTISEMENT