उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले साल फरवरी में ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ (यूपीजीआईएस) से पहले सिंगापुर में निवेशकों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. राज्य के जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि सरकार ने 50 अरब डॉलर के निवेश प्रतिबद्धता का लक्ष्य हासिल करने के लिए सिंगापुर से समर्थन की मांग की थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि फरवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की जा रही है. ऐसे में निवशकों को यूपी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. जिसको मध्यनजर राज्य सरकार के कई मंत्री अभी विदेश दौरे पर हैं.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उन्हें यूपीजीआईएस को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर और सिडनी में बैठकों और प्रचार-प्रसार से ‘बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया’ मिली. वह उन आठ प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले निवेशक शिखर सम्मेलन के बारे में प्रचार करने के लिए 16 से अधिक देशों में भेजा था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम निवेश के लिए जोर दे रहे हैं, इसलिए एसआईसीसीआई यहां की निवेश कंपनियों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक कड़ी का काम करेगा.
यूपी पुलिस के प्रबंधन में बड़ा बदलाव, पुलिस कमिश्नर अब ADG लॉ एंड ऑर्डर को करेंगे रिपोर्ट
ADVERTISEMENT