Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत राज्य में शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होगा. मदरसे समेत सभी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति यही आयोग करेगा. टीईटी की परीक्षा भी आयोग कराएगा. सीएम योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए एकीकृत आयोग के रूप में ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT
नया आयोग कराएगा TET
CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शिक्षा आयोग के संबंध मे बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया. एक ही आयोग से होगा बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन होगा. बता दें कि नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगी. बता दें कि जो शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन हो रहा है, उसके अध्यक्ष विश्वविद्यालयों के कुलपति या भारतीय प्रशासनिक सेवा के किसी अनुभवी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें – टूट गई 22 साल पहले बंधी रिश्तों की डोर! मंत्री दयाशंकर और स्वाति सिंह के बीच हुआ तलाक
नई व्यवस्था से होंगे ये फायदे
वहीं इस आयोग के सदस्य के रूप में वरिष्ठ न्यायाधीश और अनुभवी शिक्षाविदों के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को शामिल किया जा सकता है. बता दें कि ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ समय से शिक्षकों की भर्ती करेगा, मानव संसाधन का बेहतर उपयोग के साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया में होने वाले सरकार के बेफिजूल खर्च पर भी रोक लगाएगा.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला काफी लंबा खिंचा है. एक के बाद एक कई रिट हाईकोर्ट में दायर की गई. आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में OBC आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई.
ADVERTISEMENT