भीषण गर्मी से जूझ रहे यूपी के लोग, झांसी रहा सबसे गर्म, जानिए अगले 3 दिनों के मौसम का हाल

भाषा

• 05:05 PM • 13 Jun 2023

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राज्य के लगभग सभी मंडलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राज्य के लगभग सभी मंडलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और लू से अगले तीन-चार दिनों तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें...

मौसम केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान झांसी राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में दिन का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 44.1, आगरा में 43.8, चित्रकूट में 43.6, मथुरा में 43.5, वाराणसी और हमीरपुर में 43.2, भदोही और फतेहपुर में 42.6, गाजीपुर में 42.5 तथा सुल्तानपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, मेरठ तथा मुरादाबाद समेत कई जिलों में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर समेत 22 जिलों में ताप लहर और लू का प्रकोप होने की चेतावनी जारी की है.

प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है. उसके बाद कुछ इलाकों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है.

    follow whatsapp