Uttar Pradesh Weather News: राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. तड़के सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कभी हल्की तो कभी तेज बरसात हो रही है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, इससे मौसम भी बेहद सुहाना हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो पिछले अगले 24 घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात का दौर जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार और सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिक्तर जिलों में जहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं पूर्वांचल में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बरेली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, अलीगढ़, संभल, बदायूं, रामपुर में 9 से 10 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की उम्मीद जताई गई है.
अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है बारिश का सिलसिला
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आज शुक्रवार अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की सुबह की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई थी. उसके बाद पूरा दिन मौसम ठंडा रहा. वहीं, शुक्रवार की बात करें तो आज भी हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. अगर दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद की तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान कम होकर 26 डिग्री पहुंच जाएगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज से अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT