लखनऊ: ‘थप्पड़ गर्ल’ के बाद अब ‘चप्पल बरसाती’ महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने बताई ये बात

आशीष श्रीवास्तव

• 09:04 AM • 28 Jan 2023

लखनऊ में थप्पड़ गर्ल के बाद अब चप्पल बरसाती महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला एक रिक्शा चालक पर अपना गुस्सा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में थप्पड़ गर्ल के बाद अब चप्पल बरसाती महिला का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में महिला एक रिक्शा चालक पर अपना गुस्सा निकालती दिख रही है.

महिला गुस्से में भड़कती हुई उस रिक्शे वाले को चप्पलों से पीटती भी नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक, रिक्शे वाले नशे में थे और उनका रिक्शा कार में टच हो गया था.

जिसके बाद आपस में रिक्शे वाले ने पहले अभद्रता की उसके बाद महिला ने चप्पलों से पिटाई कर दी.

हालंकि पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई.

यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबर

    follow whatsapp