Vikas Divyakirti News: दिल्ली में UPSC की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद से देश की राजधानी का माहौल गर्म है. इन तीनों मौतों के बाद छात्रों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्र सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर इन सब के बीच मशहूर UPSC टीचर विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. दरअसल, विकास दिव्यकीर्ति के ट्रेंड होने की वजह छात्रों की उनसे नाराजगी है. बता दें कि घटना पर विकास दिव्यकीर्ति की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और इसी की वजह से छात्रों के बीच गुस्सा है. छात्र विकास दिव्यकीर्ति से मामले पर उनका बयान चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
विकास दिव्यकीर्ति के बनाए जा रहे मीम्स
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोग विकास दिव्यकीर्ति के मीम्स बना रहे हैं.
सुधांशु शुक्ला नामक X यूजर ने दिव्यकीर्ति सर पर तंज कसते हुए कहा, "मेरा प्रश्न है की कहाँ है मोटिवेशन का ज्ञान देने वाले और युवाओं को योद्धा बनाने वाले VikasDivyakirti सर और AvadhOjha सर कहां हैं? #UPSC coachings के मालिक और teachers? क्यों बच्चों के समर्थन में और संघर्ष में जमीन पे नहीं उतर रहे ये लोग? सिवाये @amitkilhor सर, @atishmathur सर, #AmitGarg सर और कुछ 2-3 teachers को छोड़कर बाकी सब फरार हैं. कोई मैदान में छात्रों के हक की मांग नहीं कर रहा."
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में बड़ा हादसा हुआ. यहां बेसमेंट में अचानक पानी भरने से स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए. छात्रों को निकालने के लिए फौरन रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. मगर तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में यूपी की श्रेया की हुई मौत
इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई है. छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में यानी जून-जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. छात्रा की उम्र 25 साल थी. छात्रा के पिता का नाम राजेंद्र यादव है. इसी के साथ इस हादसे में छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी ने भी अपनी जान गंवाई है. माना जा रहा है कि जैसे ही बेंसमेट में पानी भरा, ये तीनों छात्र बुरी तरह से अंदर फंस गए और इन तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT