जंग इजरायल और आतंकी हमास के बीच लेकिन अलर्ट पर यूपी के कई शहर, आखिर क्यों?

यूपी तक

13 Oct 2023 (अपडेटेड: 13 Oct 2023, 08:39 AM)

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है. पूरी दुनिया की नजर इस युद्ध पर है. इसी बीच यूपी पुलिस अलर्ट पर है और यूपी के कई शहर भी अलर्ट पर है. यूपी के कई इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

जंग इजरायल और आतंकी हमास के बीच लेकिन अलर्ट पर यूपी के कई शहर, आखिर क्यों?

जंग इजरायल और आतंकी हमास के बीच लेकिन अलर्ट पर यूपी के कई शहर, आखिर क्यों?

follow google news

UP News: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण जंग जारी है. मगर इसका असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. यूपी पुलिस अलर्ट पर है. इसी के साथ यूपी के कई शहर भी अलर्ट पर हैं. हालतों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी साफ दिशा-निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी होने या भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ गतिविधियां होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच आपको बता दें कि यूपी पुलिस अलर्ट पर है. इसी के साथ यूपी के कई जिले और शहर भी अलर्ट पर हैं. आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग को लेकर यूपी में अलर्ट क्यों किया गया है?

क्या है वजह

दरअसल आज जुम्मे की नमाज है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नमाज के बाद लोग इजरायल के विरोध में प्रदर्शन कर सकते हैं और फलस्तीन के समर्थन में रैलियां निकाल सकते हैं. इसी को लेकर संभल, मेरठ, कानपुर, लखनऊ, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है.

हमीरपुर जैसे कई शहरों में बकायदा पीएससी भी तैनात कर दी गई है, जिससे किसी प्रकार की भड़काऊ बयानबाजी और हिंसा ना हो पाए. संभल में पुलिस अधिकारियों ने उलेमाओं से मुलाकात की है.

लखनऊ में भी तैनात भारी संख्या में पुलिस

राजधानी लखनऊ में भी जुम्मे की नमाज को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है. जुम्मे की नमाज के बाद दुआ पढ़ने की आड़ में कोई आपत्तिजनक बयानबाजी ना दे, कोई प्रदर्शन ना हो, इसके लिए लखनऊ की ऐतिहासिक शिया समुदाय की असीफ़ी मस्जिद पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुराने लखनऊ के तमाम ऐतिहासिक मस्जिद पर इसी तरह से फोर्स तैनात है. नमाज के लिए आने वाले लोगों पर पाबंदी नहीं है, लेकिन पुलिस सभी पर नजर रखे हुए हैं.

AMU में हो चुकी है आतंकी संगठन हमास का समर्थन

आपको ये भी बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इजरायल का विरोध करते हुए और आतंकी संगठन हमास के समर्थन में नारेबाजी हो चुकी है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

सीएम योगी भी दे चुके हैं चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान भी साफ तौर पर कहा था कि फलस्तीन के साथ खड़ी भारत सरकार की मंशा के खिलाफ अगर कोई वक्तव्य या प्रदर्शन करें तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए. फिलहाल यूपी पुलिस अलर्ट पर है और पूरे राज्य पर नजर रखी जा रही है.

    follow whatsapp