UP में बदला मौसम, घने कोहरे के साथ चल रही शीतलहर, जानें आज आपके शहर का क्या रहेगा तापमान?

यूपी तक

20 Dec 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाकों में अब मौसम ने करवट ले ली है. यूपी में जहां अबतक सुनहरी धूप निकल रही थी तो वहीं…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाकों में अब मौसम ने करवट ले ली है.

यूपी में जहां अबतक सुनहरी धूप निकल रही थी तो वहीं अब यहां घने कोहरे के साथ शीतलहर चल रही है.

यूपी में अब कई इलाकों में विजिबलिटी 5 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे वाहनों को चलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि इन सब के बीच लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट आई है.

मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, आज यानी मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम 9 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

आपको बता दें कि कानपुर का न्यूनतम 7 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वहीं, वाराणसी में न्यूनतम 7 डिग्री जबकि अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबद जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बता दें कि मेरठ में न्यूनतम 7 डिग्री जबकि अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp