उत्तर प्रदेश में अब नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है. प्रदेश सरकार भी नगर निकायों की सीमा के विस्तार करने में लगी हुई है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने बताया कि आगामी दिसंबर माह तक नगर निकाय चुनाव होना है. एसके सिंह ने बताया कि अधिसूचना 15 नवंबर के बाद जारी की जा सकती है, लेकिन इसके लिए गवर्नमेंट तय करती है कि, नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इलेक्शन कमिशन सरकार को अधिसूचना के लिए प्रस्ताव भेजती है और सरकार अधिसूचना जारी करती है. अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, क्योंकि अभी सरकार नए नगर पंचायतों के गठन के साथ ही नगर निकायों की सीमा के विस्तार के कार्यों को करने में लगी हुई है. जब सरकार अपना यह कार्य पूरा कर लेगी तो उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग उस आधार पर वोटर लिस्ट तैयार करेगी, जिसमें लगभग डेढ़ महीने का समय लगेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह बताते हैं कि, फिलहाल 15 नवंबर के बाद ही आयोग अधिसूचना के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगी. हालांकि स्टेट इलेक्शन कमीशन नगर निकाय के चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और वह लगातार सरकार द्वारा नए नगर पंचायतों के गठन और नगर निकाय सीमा के विस्तारों पर नजर बनाए हुई है.
राज्य निर्वाचन आयोग नई नगर पंचायतों की सूची भी इकट्ठा कर रही है, ताकि आने वाले समय में वोटर लिस्ट बनाने में कम समय लगे. एसके सिंह ने आगे बताया कि,आरक्षण का जो प्रावधान है उसे भी सरकार ही करती है और उसके लिए जो नगर निकाय चुनाव होना है उसमें पूरे प्रदेश के ओबीसी,एससी/एसटी और जनरल कैटेगरी वालों की जनसंख्या निकाली जाती है. इसमें सबसे पहले एसटी की जनसंख्या को फिगर आउट किया जाता है,फिर यह देखा जाता है कि उस क्षेत्र में कितनी सीटें आती हैं. उसका मूल्यांकन किया जाता है और फिर उसको आरोही क्रम में रखते हैं. उनमें जो टॉप पापुलेटेड होते हैं उनको आरक्षण दिया जाता है.
इसी तरह वार्ड के भी आरक्षण का प्रावधान है और फिर अधिक कास्ट वाली जनसंख्या को रिजर्व किया जाता है.आरक्षण का प्रावधान लागू करने के लिए चकरानुक्रमांक यानी की रोटेशन प्रक्रिया का भी पालन करना पड़ता है.स्टेट इलेक्शन कमीशन के ओएसडी सिंह ने बताया कि, यदि 25 नगर पंचायतों में एसटी सबसे ज्यादा पापुलेटेड हैं तो ऐसी सीट एसटी के लिए वह रिजर्व की जाएगी और फिर उसी तरह जो सेकंड मोस्ट पापुलेटेड कास्ट होती है फिर उसका रिजर्वेशन किया जाता है.
बता दें कि,बीते जुलाई माह में यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में नगर निकाय चुनाव के चलते,प्रदेश में 18 नई नगर पंचायतों के गठन करने और साथ ही 20 नगर निकायों के सीमा विस्तार करने का फैसला लिया था, जिसके लिए कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया और सीएम की अध्यक्षता में मंजूरी भी प्रस्ताव की मिल चुकी है.
UP में प्रसपा लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, बैठक में शिवपाल यादव ने की घोषणा
ADVERTISEMENT