कौन हैं मनीष दुबे जिनके कारण PCS ज्योति मौर्य और उनके पति के रिश्तों में आई दरार!

यूपी तक

11 Nov 2023 (अपडेटेड: 11 Nov 2023, 10:28 AM)

Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवादों में एक नाम चर्चाओं में रहा था. वह नाम होमगार्ड…

UPTAK
follow google news

Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवादों में एक नाम चर्चाओं में रहा था. वह नाम होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का था. दरअसल आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आलोक का ये भी आरोप था कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच अवैध संबंध हैं. वहीं इस बीच मनीष दुबे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है. इसी के साथ मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. आइए खबर में आगे जानते हैं कौन हैं मनीष दुबे?

यह भी पढ़ें...

कौन हैं मनीष दुबे?

आपको बता दें कि मनीष दुबे फिलहाल महोबा में होमगार्ड के जिला कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. इससे पहले उनकी तैनाती गाजियाबाद में थी. मनीष शादी शुदा हैं.

मालूम हो कि इस पहले मनीष दुबे की शादी के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें उन्होंने आर्य समाज में एक युवती से शादी की थी. इस शादी का आर्य समाज ने एक सर्टिफिकेट भी दिया था. मनीष दुबे की शादी अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर से हुई थी. 5 अगस्त 2021 को हुई थी उनके साथ दो गवाह भी मौजूद थे.

ज्योति और आलोक के बीच विवाद की क्या है पूरी कहानी?

पिछले दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची.

कौन हैं ज्योति मौर्य?

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन को पूरा किया.

ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई क्योंकि वह पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.

ये है आलोक मौर्य की कहानी

वहीं, अगर ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे.

आलोक मौर्य ने अपनी पहली नौकरी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.

    follow whatsapp