अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में CM योगी संग क्यों नहीं नजर आए केशव मौर्य? अब सामने आई ये बड़ी वजह

आशीष श्रीवास्तव

• 07:57 AM • 12 Nov 2023

उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक के बाद अब दीपोत्सव में भी नहीं पहुंच पाए. ऐसे में डिप्टी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक के बाद अब दीपोत्सव में भी नहीं पहुंच पाए. ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ें...

हालांकि, मध्य प्रदेश में चुनाव की जिम्मेदारी दिए जाने की भी बात सामने है, जिसकी वजह से वह अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में शनिवार को आयोजित दीपोत्सव में नहीं पहुंचे, जिसमें कई प्रकार की चर्चाएं भी शुरू हो गईं. हालांकि, इससे पहले योगी आदित्यनाथ की पहली बार अयोध्या में आयोजित कैबिनेट बैठक में भी केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंच पाए थे.

बताया गया है कि केशव मौर्य को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी संगठन ने उनको जिम्मेदारी दी है, जिसको वह निर्वाह कर रहे हैं, लेकिन अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में लखनऊ में होने के बावजूद भी वह नहीं पहुंचे.

इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ फिल्म तेजस देखी थी, जिसमें भी केशव प्रसाद मौर्य नहीं दिखाई दिए थे, जबकि लखनऊ में मौजूद होते हुए दूसरे कार्यक्रमों में वह शामिल रहे थे.

सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सुगबुहाहट की बात चर्चा में आ गई है. ऐसे में लखनऊ में रहते हुए भी दीपोत्सव और तेजस की स्क्रीनिंग में न पहुंचना कहीं ना कहीं कई तरीके के सवाल खड़े कर रही हैं.

    follow whatsapp