महिला ने SP पर पहले लगाया छेड़खानी का आरोप, फिर बोली- मेम साहब के डांटने पर किया ऐसा

अखिलेश कुमार

20 Jun 2023 (अपडेटेड: 20 Jun 2023, 06:08 AM)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां घर में काम करने वाली एक महिला ने…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां घर में काम करने वाली एक महिला ने पहले एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप लगाया फिर अपने बयानों से पलट गई. कौशांबी (Kaushambi News) के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला ने यू टर्न ले लिया है. उसने कहा कि एसपी की वाइफ के डांटने पर गुस्से में आकर झूठा आरोप लगाया था. उसने नौकरी से निकाले जाने पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें...
अपने आरोपों से पलटी महिला

महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘ हमनें झूठ बोला, हमें माफ कर दें। महिला ने सोमवार को छेड़खानी का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.’ बता दें कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस महानिदेशक ने प्रयागराज के ADG जोन को जांच का आदेश दिया था. ADG भानु भास्कर के निर्देश पर 3 सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी. मामले में चार दिन में जांच कर रिपोर्ट देनी है.

एसपी से लगाया ये आरोप

बता दें कि महिला कौशांबी की ही रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से काम कर रही थी. उसका आरोप है कि एक दिन साहब ने गलत काम का दबाव बनाया. महिला के आरोप का वीडियो भी वायरल हुआ. इस मामले में सोमवार को अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. फिलहाल वो महिला अपने आरोपों से पलट गई है.

    follow whatsapp