यूपी में योगी सरकार गायों के लिए शुरू करेगी एम्बुलेंस सेवा, सभी में एक डॉक्टर और दो स्टाफ

भाषा

• 03:05 AM • 15 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के दुग्ध पालन, पशुपालन और मत्स्य विकास मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि राज्य सरकार गायों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के दुग्ध पालन, पशुपालन और मत्स्य विकास मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि राज्य सरकार गायों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही पुलिस की आपातकालीन सेवा (डायल 112) के समान ही अभिनव एंबुलेंस सेवा शुरु करने जा रही है. इस सेवा को शुरू करने के लिए 515 एंबुलेंस तैयार कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें...

संवाददाताओं से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विशेष तौर पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह सेवा प्रारंभ की जा रही है और प्रत्येक एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सा स्टाफ के दो सदस्य तैनात रहेगें.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी और इसके लिए लखनऊ में एक कॉल सेंटर बनाया जा रहा है. उनके अनुसार इस सेवा के लिए जो भी कॉल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी और इस सेवा को अगले माह से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.

चौ. लक्ष्मी नारायण ने बताया कि इसके अलावा गाय के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालकों को तीन बार मुफ्त गर्भाधान कराने की सुविधा दी जाएगी और गाय के शत-प्रतिशत गर्भाधान को सुनिश्चित करने वाली अत्याधुनिक एंब्रियो ट्रांसप्लांट तकनीकी को भी अमल लाए जाने की तैयारी है.

    follow whatsapp