लखनऊ में पुलिस कस्टडी में जिस मोहित पांडे की हुई मौत उसकी पत्नी का हाल देख रो पड़ेंगे आप

समर्थ श्रीवास्तव

27 Oct 2024 (अपडेटेड: 27 Oct 2024, 11:06 PM)

Lucknow Mohit Pandey police custody death: लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे नाम के युवक की मौत के बाद उसके परिवार की स्थिति बेहद दर्दनाक है. युवक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. घर की महिलाओं का रुदन किसी से देखा नहीं जा पा रहा. पर सबसे बड़ा शॉक मोहित पांडे की पत्नी को लगा है.

Mohit Pandey wife.

Mohit Pandey wife.

follow google news

Lucknow Mohit Pandey police custody death: लखनऊ में पुलिस हिरासत में मोहित पांडे नाम के युवक की मौत के बाद उसके परिवार की स्थिति बेहद दर्दनाक है. युवक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. घर की महिलाओं का रुदन किसी से देखा नहीं जा पा रहा. पर सबसे बड़ा शॉक मोहित पांडे की पत्नी को लगा है. पुलिस पर आरोप हैं कि थाने में रात भर रखने के दौरान मोहित पांडे को इतना पीटा गया कि बाद में उसकी मौत हो गई. यूपी Tak मोहित पांडे की मौत के बाद उसके घर पहुंचा. माहौल इतना गमगीन है, जिसे बयान कर पाना भी मुमकिन नहीं. घर की महिलाएं रो रही हैं, तो मोहित पांडे की पत्नी की आंखें पथराई हुई हैं. वो बेसुध सी बस एकटक देखे जा रही है कि उसका पति अब लौट कर नहीं आएगा. मोहित की पत्नी के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल पा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

मोहित की पत्नी और उसके परिवार के इस हाल को आप यहां नीचे शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं. 

जिस थाने में हुई मोहित की मौत वहां के इंस्पेक्टर हटाए गए

मोहित पांडे की मौत के बाद पुलिस वालों पर भी ऐक्शन शुरू हो गया है. मोहित की मौत कथित तौर पर लखनऊ के चिनहट थाने की कस्टडी में हुई थी. अब इस थाने पर तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार चतुर्वेदी को हटा दिया गया है. इससे पहले इस मामले में रविवार को संबंधित पुलिस निरीक्षक समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मृतक मोहित की मां की शिकायत पर चिनहट थाने के निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस का क्या है दावा? 

पुलिस का कहना है कि चिनहट के जैनाबाद निवासी मोहित कुमार (30) को पुलिस ने शनिवार को एक मामले में हिरासत में ले लिया था. उसी दिन हिरासत में ही मोहित की  तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद मोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और बाद में उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. लेकिन पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया है.

मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या मिला? 

मोहित पांडे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अब विसरा को सुरक्षित रखा गया है. इंस्पेक्टर चिनहट रहे अश्विनी चतुर्वेदी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. केस की जांच चिनहट थाने से हटाकर गोमती नगर विस्तार को दी गई है.

    follow whatsapp