अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का रेलवे ट्रैक पर ‘तांडव’, कई ट्रेन प्रभावित, यात्री परेशान

उदय गुप्ता

• 05:38 AM • 17 Jun 2022

केंद द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर युवा आंदोलित हैं. हालांकि सरकार ने इस साल की भर्ती की उम्र…

UPTAK
follow google news

केंद द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर युवा आंदोलित हैं. हालांकि सरकार ने इस साल की भर्ती की उम्र सीमा बढ़ाकर 21 साल से 23 साल कर दी है, बावजूद इसके युवाओं का आंदोलन थम नहीं रहा है. शुक्रवार सुबह से ही डीडीयू जंक्शन पटना मार्ग पर बिहार के स्टेशनों पर युवा आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही साथ कई अन्य रेल रूटों पर भी युवक रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं. जिसकी वजह से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित है. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की वजह से रेल यात्री परेशान हैं.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की बात करें तो ट्रेनों के इंतजार में यहां पर यात्री काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एक ऐसा जंक्शन है, जहां से पटना और गया होते हुए आगे की तरफ ट्रेनें जाती हैं. युवाओं के आंदोलन के चलते तमाम ट्रेनें जहां की तहां रुकी हुई हैं. उधर युवाओं के इस आंदोलन को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

आइए जानते हैं कि अब तक पूर्व मध्य रेल के किस-किस मंडल में कौन-कौन सी ट्रेनें कहां-कहां रुकी हुई हैं:

  • सोनपुर मंडल के बछवारा हाजीपुर रेल रूट के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे से 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है. इसी रेल मंडल के बरौनी कटिहार रेल रूट के मानसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:20 से 28181 टाटा नगर-कटिहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस रुकी हुई है.

  • दानापुर डिवीजन के डुमराव स्टेशन पर सुबह 5:15 बजे से 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस 13005 अमृतसर मेल 13249 पटना भभुआ इंटरसिटी 12487 जोगबनी एक्सप्रेस 03162 तेभागा एक्सप्रेस,12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12340 कोलफील्ड एक्सप्रे, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है. साथ ही गहमर रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन को रोका गया है.वही कुलड़िया रेलवे स्टेशन पर 6:45 बजे से जीरो 3671 एक्सप्रेस को रोका गया है.

  • दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू- मानपुर रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, पर रोका गया है.

UP में अग्निपथ को लेकर भारी बवाल, बलिया में फूंक दी गई ट्रेन की बोगी, यहां देखें तस्वीरें

    follow whatsapp