उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23,000 के पार पहुंची

भाषा

• 03:26 AM • 25 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,073…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,073 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 11,159 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,57,839 हो गई है.

यह भी पढ़ें...

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, कोविड से हुई मौतों में से मुरादाबाद में तीन लोगों की जबकि वाराणसी और आजमगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में कोविड के 10,836 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 18,40,842 हो गई है.

बयान के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोविड के 18,40,842 मरीजों का उपचार चल रहा है.

बलिया: कोविड-19 वैक्सीन से बचने के लिए कोई पेड़ पर चढ़ बैठा तो कोई करने लगा उठापटक

    follow whatsapp