गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 2230 केस, जानिए पूरा हाल

भूपेंद्र चौधरी

• 05:13 AM • 12 Jan 2022

दिल्ली के बाद एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी अब कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. जिले में दिन पर दिन…

UPTAK
follow google news

दिल्ली के बाद एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी अब कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. जिले में दिन पर दिन कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड छूते जा रहे हैं. आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2230 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधी में 106 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में अब तक 73,246 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, जिले में अब तक 63,511 मरीज संक्रमण से ठीक भी हो गए हैं. आपको बता दें कि फिलहाल जिले में 9267 कोरोना पॉजिटिव लोग अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा, कोरोना संक्रमण के चलते जिले के 468 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया था, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 11089 नए मामले सामने आए, 543 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है.”

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सामान्य प्रकार की बीमारियों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.

राधा मोहन सिंह COVID+, कांग्रेस बोली- BJP का जनसंपर्क रोकें, वरना घर-घर फैलेगा कोरोना

    follow whatsapp