विग लगाकर मेरठ का 'गंजा बदमाश' महिलाओं के साथ ऐसी वारदात को देता था अंजाम, अब पुलिस ने पकड़ा

उस्मान चौधरी

13 Nov 2024 (अपडेटेड: 13 Nov 2024, 03:30 PM)

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, पुलिस ने यहां महिलाओं से लूट करने वाले 'गंजे बदमाश' को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.  

मेरठ न्यूज

मेरठ न्यूज

follow google news

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है, पुलिस ने यहां महिलाओं से लूट करने वाले 'गंजे बदमाश' को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.  बता दें कि ये गंजा बदमाश महिलाओं के कान के कुंडल छीनने की घटनाओं को अंजाम देता था और अपनी पहचान छुपाने के लिए विग लगाकर वारदात को करता था. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बता दें कि मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र में हाल ही में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.  पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. घटना देर रात की है जब पुलिस को सूचना मिली कि एक कुख्यात अपराधी सदर इलाके में बार-बार कुंडल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की. इस दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल दिखाई दी.

विग लगाकर करता था वारदात

पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की. इसके जवाब में पुलिस ने उसका पीछा किया और एमपीएस स्कूल के पीछे उसे पकड़ लिया. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान आलिम उर्फ बॉबी के रूप में हुई है, जो मेरठ के लिसाड़ी गेट का निवासी है. पूछताछ के दौरान, आलिम ने थाना सदर बाजार और देहली गेट क्षेत्र में कुंडल लूट की घटनाओं को कबूल किया है. उसके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल, लूटे गए कान के कुंडल, एक तमंचा, एक भरा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आलिम एक शातिर अपराधी है जो विग लगाकर अपनी पहचान छुपाता था. फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. पुलिस ने दो घटनाओं में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की है.

    follow whatsapp