ऑस्ट्रेलियाई पिस्टल से बाबा सिद्दीकी पर चलाई थीं 6 गोलियां...गिरफ्तारी के बाद शूटर शिवा ने लिया लारेंस बिश्नोई का नाम

संतोष शर्मा

11 Nov 2024 (अपडेटेड: 11 Nov 2024, 03:03 PM)

Baba Siddique Murder Case : मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी  हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि हत्या वाले दिन फरार हो गया था.

UPTAK
follow google news

Baba Siddique Murder Case : मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी  हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि हत्या वाले दिन फरार हो गया था. वहीं गिरफ्तारी  के बाद शूटर शिवकुमार के बाद चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं.  बहराइच से पकड़े गए शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ऑस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से बाबा सिद्दीकी पर चलाई थी गोलियां चलाई थी. शिवा ने हमले के वक्त कुल 6 गोलियां चलाई थी, जिनमें से 3 गोली बाबा सिद्दीकी को लगी थी.

यह भी पढ़ें...

शूटर ने किया बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिवकुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया लॉरेश विश्नोई  गैंग से वह जुड़ा हुआ है. शिव कुमार ने पूछताछ मे खुलासा किया कि विदेश में बैठे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.

लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन!

जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले और हत्या के बाद शूटरों को दिए गए थे अलग-अलग सिम और अलग-अलग नए मोबाइल.बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तीनों शूटर जम्मू जाकर वैष्णो देवी में मिलने वाले थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों के अलग-अलग हैंडलर थे. धर्मराज कश्यप और शिवा का हैंडलर शुभम लोनकर था, वहीं तीसरे शूटर गुरमेल सिंह का हैंडलर यासीन अख्तर था. वहीं शुभम लोनकर, लॉरेंस बिश्नोई के लिए शूटर अरेंज करता है. शुभम ही शूटरों को लॉरेंस  के कहने पर ही हथियारऔर बाकी सामान मुहैया कराता था. 

बता दें कि शूटर शिवकुमार को यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नानपारा बहराइच जिले से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था.लेकिन उससे पहले जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफर किया है. 

    follow whatsapp