आगरा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा पकड़ा गया

भाषा

• 02:59 PM • 19 Apr 2022

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात 12.50 बजे रूटीन जांच के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों…

uptak

uptak

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात 12.50 बजे रूटीन जांच के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया है, तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

फतेहाबाद के पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह ने इस बारे में बताया कि सोमवार देर रात रूटीन जांच के दौरान बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे.

सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुये जवाबी गोली चलायी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान राहुल के रूप में की गयी है और उसे जिला बदर किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अन्य बदमाश बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया.

सिंह ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

बाराबंकी: बीजेपी का झंडा लगी एसयूवी में मिला गला कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

    follow whatsapp