Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एग्जाम देकर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की खबर है. आरोप है कि हाई स्कूल की छात्रा पेपर देकर लौट रही थी, तभी युवकों ने उसे अगवा कर लिया और बाग में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. खबर के अनुसार, नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया गया. वहीं, वारदात की जानकारी घरवालों को बताने पर नाबालिग छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता की मां ने दी तहरीर
आपको बता दें कि यह घटना चंदौस थाना इलाके के एक गांव की है .वहीं, पीड़ित की मां ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि चंडौस थाना इलाके की रहने वाली छात्रा हाई स्कूल का पेपर देकर घर लौट रही थी. आरोप है कि इस दौरान बीच रास्ते में पड़ने वाले एक गांव के दो युवक छात्रा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए. यहां पहले से मौजूद 3 युवकों ने कथित तौर पर छात्र के साथ बारी बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
इसके बाद आरोपी छात्रा को ये धमकी देते हुए फरार हो गए कि अगर किसी को बताया को अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे. इतना ही नहीं छात्रा के भाई और पिता को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि वह स्कूल से एग्जाम देकर लौट रही थी. दो लड़के रास्ते में जबरदस्ती करते हुए बाइक पर बैठा कर बाग में ले गए, जहां पहले से 3 लोग थे. जिन लोगों ने गलत काम किया. वहीं, पीड़ित परिवार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.
पुलिस कही ये बात
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘थाना चंदौसी इलाके की रहने वाली एक युवती के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.’
ADVERTISEMENT