किशोरी का अपहरण कर 9 महीने तक रेप का आरोप, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

भाषा

• 07:38 AM • 23 Oct 2021

उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला बलिया जिले से सामने आया है, जहां 17 साल की किशोरी को अगवा कर नौ महीने तक कथित तौर पर रेप करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

इस मामले को लेकर नरही थाना के प्रभारी प्रवीण सिंह ने शनिवार को बताया कि ‘थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीया किशोरी को 16 जनवरी, 2021 को उसके पड़ोसी उपेंद्र गोड़ (24) ने अगवा कर लिया था. इस संबंध में किशोरी के पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.’

प्रवीण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार, 22 अक्टूबर को आरोपी को थाना क्षेत्र के भरौली पुल के पास से गिरफ्तार किया और किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि किशोरी ने बयान दिया है कि युवक उसे वाराणसी ले गया तथा कई महीनों तक उसके साथ रेप किया है.

पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर मामले में भारतीय दंड संहिता और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है. किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

घर के लोग गए थे मूर्ति विसर्जन में, चॉकलेट देने के बहाने 3 साल की बच्ची से रेप फिर मर्डर

    follow whatsapp