उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सीताकुंड गांव में सेवानिवृत्त एक पुलिसकर्मी ने पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड गांव में छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त कृपाशंकर गुप्ता (63) ने शुक्रवार को घर के एक कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को तब हुई, जब उनकी छोटी बहू ने खाना खाने के लिए उन्हें आवाज लगाई. दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्यों ने खिड़की से देखा कि वह फांसी से लटके हुए हैं.
2 साल पहले कृपाशंकर की पत्नी का हुआ था निधन
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हल्दी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कृपाशंकर गुप्ता तीन साल पहले छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे. खबर है कि दो साल पहले कृपाशंकर की पत्नी का निधन हो गया था, तब से वह तनाव में रहने लगे थे. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है.
शख्स ने एक तरफा प्यार में युवती को गोली मारकर किया घायल, घर आकर की आत्महत्या
ADVERTISEMENT