बांदा: आधी रात गर्लफ्रेंड ने फोन कर प्रेमी को बुलाया मिलने, घरवालों ने समझा चोर और फिर…

यूपी के बांदा में प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के परिजनों ने उसे चोर समझकर इस कदर धुनाई कर…

UPTAK
follow google news

यूपी के बांदा में प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना महंगा पड़ गया. प्रेमिका के परिजनों ने उसे चोर समझकर इस कदर धुनाई कर दी कि प्रेमी युवक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने खून से लथपथ अवस्था में उसे लोकल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवक को प्राथमिक इलाज के बाद हालात गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मिताबिक प्रेमी को खुद उसकी प्रेमिका ने घड़ी देने के बहाने और घर मे मम्मी पापा न होने की बात कह कर बुलाया था.

यह भी पढ़ें...

प्रेमी जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो रात होने पर लड़की के घरवालों ने चोर समझकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. यह मामला बांदा के बिसंडा थाना के एक गांव का है.

प्रेमी ने बताया कि वह डीजे बजाने का काम करता है. वहीं बुधवार की रात भी वह डीजे बजाकर घर लौट रहा था, उसी दौरान प्रेमिका ने फोन कर घड़ी देने के बहाने अपने घर पर बुलाया. पीड़ित ने ये भी बताया कि प्रेमिका ने फोन पर मम्मी पापा के घर पर ना होने की बात कही. जैसे ही युवक लड़की के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि लड़की के पिता और भाइयों ने देख लिया और चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी. शोर शराबा सुनकर पड़ोस के और लोग इकट्ठा हो गए, किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों का कहना है युवक की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस पूरे घटना पर थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि एक युवक डीजे बजाने गया था, उसी दौरान रास्ते मे घर जाते समय एक लड़की के घर चला गया. जिससे उसके साथ मारपीट हुई है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.

    follow whatsapp