बाराबंकी: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा, जान फंसी तो पुलिस ने आकर बचाया

यूपी के बाराबंकी में यूपीपीसीएल की टीम मैला रायगंज गांव में छापेमारी के लिए पहुंची थी. आरोप है गर्मी से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग…

UPTAK
follow google news

यूपी के बाराबंकी में यूपीपीसीएल की टीम मैला रायगंज गांव में छापेमारी के लिए पहुंची थी. आरोप है गर्मी से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को घेर कर जमकर गाली-गलौच और धक्का मुक्की की. जान आफात में देख विद्युत विभाग की टीम भागी, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें जाने नहीं दिया. विजलेंस टीम ने तुरंत थाने में सूचना दी. इसके बाद बदोसराय थाने की पुलिस ने आकर मामला शांत करवाया. वहीं, विद्युत टीम ने ग्रामीणों द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने के लिए मुकदमा दर्ज करने की तहरीर बदोसराय थाने में दी है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि गर्मी में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन सिर्फ 10 से 12 घंटे बिजली आ रही है. ऊपर से यूपीपीसीएल की विजलेंस टीम मुस्लिम बाहुल्य मेलरायगंज गांव में बिजली चोरी और चेकिंग के लिए पहुंची थी, जिसे देख कर ग्रामीण नाराज हो गए. विद्युत विभाग की विजलेंस टीम को घेर लिया. ग्रामीणों ने कहा कि ‘बिजली पूरी देते नहीं हो, सुबह सुबह चेकिंग करोगे.’ हालात बेकाबू हुए तो बदोसराय पुलिस को दखल देना पड़ा और किसी तरह ग्रामीणों को समझा कर विद्युत टीम के सदस्यों को थाने ले आई.’

वहीं, यूपीपीसीएल के चेयरमैन के निर्देश पर एसडीओ मसौली और अधिकरियों ने सरकारी कार्य में बाधा और बिजली चोरी को थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है.

इस मामले में यूपीपीसीएल विद्युत विजलेंस टीम के एसडीओ राम गोपाल ने बताया कि ‘हमारी टीम सुबह मेलरायगंज में चेकिंग के लिए गई थी. वहां एक घर मे मीटर से बाईपास करके कई ऐसी चलाया जा रहा था. उन्हीं लोगों के द्वारा ये बवाल किया गया. बस मार नहीं खाए, बाकी सब हो गया. इसलिए हम लोग थाने आए हैं. सरकारी कार्य मे बाधा और विद्युत का मुकदमा थाने में लिखवाने की तहरीर दी है.’

बाराबंकी: कथित BJP नेता ने ट्रैफिक पुलिस के पैर पर कार चढ़ाकर दिखाई दबंगई, वीडियो वायरल

    follow whatsapp