UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में एक महिला का शव मिला है. महिला की हत्या करके उसका शव फेंक दिया गया है. जिला अस्पताल में महिला का इस तरह से शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि जहां महिला का शव मिला है, उसके सामने ही सीएमओ ऑफिस है. बता दें कि जिस हाल में शव मिला है, उसे देखकर लग रहा है कि महिला का रेप कर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया है. यहां तक की मृतका का चेहरा तक तेजाब से जलाने की कोशिश की गई है. महिला के कपड़े अस्त-वयस्त हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
जिला अस्पताल में मिली महिला की लाश
ये पूरा मामला कानपुर शहर के कांशीराम जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां एक महिला का शव जिला अस्पताल के पीछे झांड़ियों में पड़ा मिला. जिस जगह महिला का शव मिला है, उसके ठीक सामने सीएमओ ऑफिस भी है. शव जिन हालातों में मिला है, उसे देखकर लग रहा है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है. दरअसल महिला के कपड़े उखड़े हुए हैं. हत्यारों ने मृतका का चेहरा भी तेजाब से खराब करने की कोशिश की है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही रेप की पुष्टी हो पाएगी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर ADCP लखन सिंह यादव ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है. शव झांड़ियों के पीछे कैसे आया? कितने दिन पहले हत्या हुई है? काफी सवालों के जवाब पोस्टमॉर्टम के बाद मिलेंगे.
ADVERTISEMENT