बाजार जा रही हूं... बोलकर निकली लड़की वापस लौट कर नहीं आई घर, अगले हफ्ते होनी थी शादी

सिद्धार्थ गुप्ता

10 Apr 2024 (अपडेटेड: 10 Apr 2024, 05:30 PM)

बेटी के लापता होने पर मां ने थाना पहुंच पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है. पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने शादी से एक हफ्ते पहले घर के शादी के कपड़े, जेवर और नगदी लेकर रफूचक्कर हो गयी. बेटी के लापता होने पर मां ने थाना पहुंच पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है. पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस के जरिये लड़की की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

 अगले हफ्ते होनी थी शादी

मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय है, घर मे शादी की तैयारियां चल रही थी. उसी बीच लड़की बाजार कपड़े लेने के बहाने घर से निकली और किसी के साथ चली गयी. मां ने आगे बताया कि लड़की अपने साथ शादी के कपड़े, गोदभराई में मिले गहने और कुछ नगदी भी ले गयी है. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका है. उसने यह भी बताया कि पिछले वर्ष नवरात्र में उसकी गोदभराई हुई थी, लड़का दिल्ली में रहकर काम करता है. सभी लोग लड़की के लापता होने परेशान हैं, उन्होंने पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है. 

वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए SHO तिंदवारी राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि, 'मामला संज्ञान में है, शिकायत के आधार पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सर्विलांस के जरिये ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है, जल्द ही बरामद करके कोर्ट के सामने बयान कराये जाएंगे.'

    follow whatsapp