महिला ने घायल होने के बाद भी दो बदमाशों को पकड़ा, पीटते हुए थाने लेकर पहुंची

तनसीम हैदर

• 07:12 AM • 23 Oct 2021

गाजियाबाद में एक बहादुर महिला ने घायल होने के बाद भी दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अपने साथ हुई लूट के…

UPTAK
follow google news

गाजियाबाद में एक बहादुर महिला ने घायल होने के बाद भी दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अपने साथ हुई लूट के दौरान महिला घायल हो गई थी, लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया और दोनों बदमाशों को पुलिस थाने तक ले पहुंची. घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के पास की है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. दोनों बदमाश ने बाइक पर जा रही महिला से मोबाइल छीन लिया था लेकिन जब वह महिला को धक्का देकर भागने की कोशिश कर रहे थे उसके बाद जो हुआ उसे सुन आप भी महिला की तारीफ करेंगे.

जब रोड पर महिला प्रीति अपने बेटे और देवर के साथ बाइक पर जा रही थी. उसी दौरान पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की और भागने लगे. इस दौरान बदमाशों ने महिला को धक्का भी दिया, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए.

जमीन पर गिर जाने से महिला के चेहरे पर चोट आई. चोट लगने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और एक बदमाश का गिरते-गिरते हाथ पकड़ लिया, जिससे बदमाश भी बाइक सहित नीचे गिर गए. जिसके बाद महिला और उसके देवर ने बदमाशों की धुनाई की और लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गए. दोनों बदमाशों से पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद वीडियो केस: सुप्रीम कोर्ट ने ट्विटर इंडिया के पूर्व MD को जारी किया नोटिस

    follow whatsapp