गाजियाबाद: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बच्चों ने पुलिस के सामने खोला राज

मयंक गौड़

• 01:23 PM • 03 Dec 2022

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा ली है. पुलिस ने महेंद्र राणा नामक युवक की हत्या…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा ली है. पुलिस ने महेंद्र राणा नामक युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस हत्या में पुलिस ने महेंद्र की पत्नी कविता और उसके प्रेमी विनय शर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों ने प्लान बनाकर महेंद्र को जान से मार दिया था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में रहने वाली एक महिला 30 नवंबर को सर्वोदय हॉस्पिटल में अपने पति को लेकर डॉक्टरों के पास पहुंची थी, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया था.

गौरतलब है कि महिला कविता इसी अस्पताल में नर्स का का काम करती थी और उसने बताया कि उसके पति ने सुसाइड किया है. वो अस्पताल स्टाफ को भरोसे में लेने का प्रयास करती है, लेकिन अस्पताल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जाती है. अस्पताल की तरफ से सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घुटने से मृत्यु की आती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का शक बढ़ जाता है.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जब महेश और कविता के बच्चों से पूछताछ की तब सारा मामला खुल गया. बच्चों ने बताया कि किस तरह कविता ने महेश के सीने पर बैठकर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने अब कविता और विनय दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं इस पूरे मामले में एस पी सिटी गाजियाबाद ने निपुण अग्रवाल ने बताया कि कवि नगर इलाके में रहने वाला महेश अपने पत्नी कविता और दो बच्चों के साथ शास्त्री नगर इलाके में रहता था. महेश की पत्नी कविता के प्रेम संबंध विनय के साथ थे जो उसी सर्वोदय अस्पताल में इंश्योरेंस का काम देखता था. कविता भी उसी असप्ताल में नर्स का काम करती हैं. इस बात की खबर भनक पति महेश को लग गई, जिसके कारण दोनों में झगड़े होने लगे. वहीं मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से महेश की हत्या कर दी.

    follow whatsapp