गोंडा: दलित युवती को किडनैप कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद गैंगरेप का मामला दर्ज

आशीष श्रीवास्तव

• 08:05 AM • 03 Jul 2022

प्रदेश के गोंडा में दलित युवती को किडनैप कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज…

UPTAK
follow google news

प्रदेश के गोंडा में दलित युवती को किडनैप कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक यूपी के गोंडा जिले के परसपुर गांव की एक युवती का आरोप है कि उसको जबरन मुंबई ले जाया गया जहां पर धर्म परिवर्तन करने के बाद उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता के पिता के मुताबिक बेटी के गायब होने पर उन्होंने थाने में शिकायत की थी. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से 23 जून को युवती को करनैलगंज रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़ दिया और भाग गए. घर पहुंचकर युवती ने पूरी घटना बताई. इसके बाद पीड़ित के पिता थाने पहुंचे और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

जबरन मुंबई ले जाकर किया गैंगरेप

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी बेटी को जबरन मुंबई ले गए. वहां उसके विरोध करने के बाद बावजूद धर्म परिवर्तन कराकर सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई.

पीड़िता के पिता की ओर से तहरीर दी गई है कि गांव का ही जावेद मुंबई में रहकर काम करता है. उसकी बेटी से फोन पर बातचीत कर वो मुंबई बुलाता था मगर जावेद की बातों में वो नहीं आई. 14 जून को जब बेटी शौच के लिए घर के बाहर गई तब जावेद के भाई बहादुर ने उसे बेहोश कर किडनैप कर लिया. वे उसे मुंबई ले गया. वहां पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद हाफिज को बुलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया और अपने साथ निकाह किया. हालांकि इस दौरान युवती विरोध करती रही. इसके बाद महमूद और जावेद ने कई बार पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.

संतोष कुमार मिश्रा, एसपी

अमरोहा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले पिता को कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा

    follow whatsapp