गोरखपुर: मां के साथ सोते हुई तीन साल की मासूम हुई गायब, 300 मीटर दूरी पर मिला उसका शव

विनित पाण्डेय

07 Aug 2023 (अपडेटेड: 07 Aug 2023, 02:58 PM)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक 3 साल की मासूम अपनी मां के साथ सोते…

UPTAK
follow google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक 3 साल की मासूम अपनी मां के साथ सोते वक्त गायब हो गई और 300 मीटर दूरी पर उसका शव मिला. बच्ची के मामा-मामी को उसका शव मिला. बच्ची शनिवार की भोर में अपनी मां के पास सोते वक्त अचानक गायब हो गई थी. परिवार के लोग पुलिस की मदद से उसकी तलाश में जुटे थे. इस बीच सोमवार को घर से 300 मीटर दूर एक खाली प्लाट में बच्ची का शव मिला. ऐसा हत्या की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

बच्ची की हत्या की आशंका

जहां, बच्ची का शव मिला है, वहां 7 फुट उंची बाउंड्रीवाल थी. कोई बच्चा उस प्लाट के अंदर नहीं जा सकता था. ऐसे में आशंका है कि बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को खाली प्लाट में छिपा दिया गया था. घटना चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर नवापार की है. घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, बच्ची के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस का मानना है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई होगी. वहीं, अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

शनिवार से गायब थी मासूम

बीते 5 अगस्त शनिवार की रात मायके में ही मनिता अपनी बेटी रोशनी को लेकर घर के बाहर सोई हुई थी. भोर में करीब 4 बजे जब मां की नींद खुली तो बेटी वहां नहीं थी. पहले तो मां ने बच्ची को घर और पूरे गांव में ढूंढा. लेकिन जब वह नहीं मिली तो मनिता के साथ ही परिवार के लोग परेशान हो गए. सुबह होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में मासूम के लापता होने की सूचना दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी. इस बीच सोमवार सुबह बच्ची के मामा ज्ञानेंद्र और मामी निशा भी उसकी तलाश में निकले थे.

तभी घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित बाउंड्रीवाल में बच्ची का शव मिला. यह देख परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

मां संग ननिहाल में रहती थी बच्ची

चिलुआताल इलाके के परमेश्वपुर निवासी मंगरु की बेटी मनिता की शादी 5 साल पहले गीडा इलाके के नगवा जैतपुर में दूधनाथ से हुई थी. दोनों की एक 3 साल की बेटी रोशनी भी हुई. लेकिन, शादी के बाद से ही पति- पत्नी में विवाद होने लगा. जिसके बाद मनिता 3 साल से अपने मायके में ही रह रही थी. इस मामले पर SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया की बच्ची के गायब होने से लेकर उसकी हत्या तक हर एक पहलुओं पर जांच की जा रही है. बच्ची के ननिहाल में भी कुछ विवाद चल रहा था. इसके अलावा बच्ची की मां का उसके पति से विवाद चल रहा था. हर एक एंगल की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले की तह तक जाकर मासूम की हत्या का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

उठ रहे ये सवाल

वहीं पुलिस के मुताबिक बच्ची के मामा ज्ञानेंद्र का उसके माता-पिता से विवाद चल रहा है. पिता ने उसे घर से निकाल भी दिया है. तभी से वह घर के सटे जमीन पर पन्नी डालकर अपनी पत्नी निशा के साथ रहता है. बच्ची का शव भी मामा-मामी ने ही सबसे पहले देखा . जबकि जहां लाश मिली है. वहां 7 फुट ऊंची बाउंड्रीवाल है और अंदर जाने का कोई रास्ता भी नहीं है. ऐसे में पुलिस को शक है कि आखिर मामा-मामी को बाउंड्रीवाल के अंदर शव होन की जानकारी कैसे हुई ? फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है.

इन पहलुओं को भी तलाश रही पुलिस जबकि, दूसरी तरफ बच्ची की मां मनिता की दो शादी हुई थी. उसका पहला पति 7 साल पहले सुसाइड कर लिया था. जबकि, उसकी दूसरी शादी 4 साल पहले गीडा के नगवा जैतपुर के दूधनाथ से हुई थी. दूसरे पति से भी पारिवारिक विवाद होने के बाद निता 3 साल से आपनी बेटी रोशनी के साथ मायके में ही रहती थी. इस समय वो प्रेग्नेंट भी है. बच्ची की मां के किसी से अवैध संबंधों की भी बात सामने आई है. आशंका है कि कहीं मनिता के प्रेमी का रोशनी के हत्या में तो कोई संबंध नहीं के प्रेमी का रोशनी के हत्या में तो कोई संबंध नहीं है. इस बात की जांच पुलिस कर रही है.

    follow whatsapp