हमीरपुर में हैवनियत का शिकार हुई लड़की के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो नाबालिग हैं. सभी आरोपियों ने लड़की का उद्यान में एक लड़के साथ देख अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थीं. आरोपियों ने लड़की के सारे कपड़े जबरन निकाल दिए और उसके साथ अश्लीलता की. इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
ADVERTISEMENT
शुक्रवार की शाम को चित्रकूट धाम के पुलिस उप महानिरीक्षक वीके मिश्रा घटना स्थल का मौका मुआयना करने आए तो यूपीतक ने पीड़ितों के मिसिंग होने और उनके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका पर सवाल किया. डीआईजी ने इस आशंका से इनकार करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. अगर मीडिया के लोगों को कोई जानकारी हो तो वो उन्हें अवगत करा सकते हैं.
आपको बता दें कि 16 अगस्त को एक प्रेमी युगल हमीरपुर शहर के बाहर स्थित सिटी फारेस्ट में घूम रहा था, तभी छह लोगों ने उन्हें पकड़ लिए था और दोनो की बेरहमी से पिटाई करते हुए लड़की के कपड़े फाड़ कर उसके साथ अश्लीलता करते हुए हैवानियत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ये शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. इस मामले में हमीरपुर थाने की पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर वीडियो में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.6 में से दो अपराधी नाबालिग है जिनको प्रेस के सामने पेश नहीं किया गया है.
गैंगरेप की भी आशंका
पीड़िता और उसके साथी तक पुलिस अभी तक पहुंचने में नाकाम रही है. अब आशंका इस बात की भी है कि कहीं दोनों के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो गई हो. पुलिस दोनों को खोजने में लगी हुई है. मामले में लड़की की तलाश जारी है. उसे कोर्ट में पेशकर बयान दर्ज होंगे. लड़की के मिलने के बाद पता चल सकेगा कि गैंगरेप हुआ है कि नहीं.
हमीरपुर में बेहद शर्मनाक वीडियो वायरल, युवती को निर्वस्त्र कर अश्लीलता की, 3 गिरफ्तार
ADVERTISEMENT