23 दिन से बच्ची को खोज रही थी 11 थानों की पुलिस, अब मासूम का सिर लेकर गांव में पहुंचा कुत्ता

नाहिद अंसारी

13 Jan 2024 (अपडेटेड: 13 Jan 2024, 03:11 AM)

Hamirpur: हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 23 दिन पहले एक बच्ची लापता हो गई. 11 थानों की पुलिस ने बच्ची को खोजा. मगर एक दिन एक कुतिया बच्ची के शव के अवशेष लेकर गांव में पहुंच गई.

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक मासूम बच्ची 23 दिन पहले गायब हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी बच्ची को खोजने की कोशिश की. करीब 11 थानों की पुलिस बच्ची को खोजने में लगी रही. मगर बच्ची का कुछ पता नहीं चला. परिजन भी मासूम को खोजते रहे, लेकिन हर किसी के हाथ मायूसी ही लगी. तभी एक कुत्ते ने हमीरपुर पुलिस की कार्य प्रणाली पर ऐसे सवाल खड़े कर दिए, जिसका जवाब देना पुलिस के लिए अब भारी पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल जिस मासूम की खोज 11 थानों की पुलिस नहीं कर पाई. उस मासूम के शव को गांव के कुत्ता ने खोज निकाला और वह कुत्ता मासूम के शव के अवशेष लेकर अचानक गांव आ गया. जैसे ही गांव वालों ने कुत्ता के पास मासूम के शव के अवशेष देखे, सभी सकते में आ गए.  

घर के बाहर खेलते हुए गायब हुई थी मासूम

ये चौंकाने वाला मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पढोरी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले रवि कुमार गुप्ता की डेढ़ वर्षीय पुत्री सृष्टि 23 दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गई थी. पहले तो परिजनों ने बच्ची को खोजने की कोशिश की. फिर परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. पुलिस ने भी मासूम को खोजने की कोशिश की.

बता दें कि मासूम को खोजने के लिए कई थानों की पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. मगर पुलिस के हाथ खाली रहे. बच्ची का कुछ पता नहीं चला. मासूम को खोजते-खोजते 23 दिन ऐसे ही निकल गए.

बच्ची का सिर लेकर आया कुत्ता

बीते शुक्रवार रवि कुमार गुप्ता की पड़ोसी अर्चना की नजर अचानक एक कुत्ते पर पड़ी. जैसे ही उन्होंने कुत्ते को देखा तभी उनकी चीख निकल पड़ी. दरअसल वह कुत्ता मासूम का सिर लेकर आ रहा था. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों ने इस दौरान शांति से काम लिया और वह कुत्ते के पीछे लग गए.

कुत्ते ने थोड़ी दूर बाद बच्ची का शव गांव के पास बने खंडहर में छोड़ दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इस दौरान एक दूसरा कुत्ता बच्ची का हाथ लेकर आ गया. पुलिस ने फौरन फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया और बच्ची का शव खोजने की कोशिश की.

यूं मिला मासूम का शव

बता दें कि फॉरेंसिक टीम औऱ डॉग स्क्वायड की मदद से भी पुलिस बच्ची के शव तक नहीं पहुंच पाई. डॉग स्क्वायड तो मृतक बच्ची के घर के आस-पास ही घूमता रहा. इसके बाद पुलिस ने गांव के कुत्तों का पीछा किया. इस दौरान गांव के कुत्ते गांव से थोड़ी दूर बने एक नाले में गए. जब पुलिस ने नाले में देखा तो वहां बच्ची के कपड़े और हड्डियां पड़ी हुई थी. परिजनों का कहना है कि ये कपड़े और शव के अवशेष उन्हीं की बच्ची के हैं.

शव के अवशेषों का कराया जा रहा पोस्टमॉर्टम

बता दें कि पुलिस ने मासूम के शव के अवशेषों को बरामद कर लिया है. अब पुलिस पोस्टमॉर्टम करवा रही है. इस पूरे मामले पर हमीरपुर एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा,  परिजन का कहना है कि अवशेष उनकी लापता बच्ची के ही हैं. अभी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले की सभी एंगलों से जांच की जा रही है.

    follow whatsapp