Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक घर में बिजली के बिल को लेकर जो हुआ, उससे हड़कंप मच गया. किसी को यकीन नहीं आया कि सिर्फ एक बिजली के बिल को लेकर घर में ऐसा कोहराम मच जाएगा और गोलियां चल जाएगी. दरअसल हापुड़ में दो सगे भाइयों में बिजली के बिल को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बड़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई को ही ताबड़तोड़ 3 गोलियां मार दी.
ADVERTISEMENT
गोली लगने के बाद आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया तो वहीं घायल छोटे भाई को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी बड़े भाई की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में जुगल किशोर शर्मा नाम का शख्स रहता है. यह भाजपा का पूर्व मंडल महामंत्री रह चुका है. वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान घर में छोटे भाई सोनू शर्मा की बिजली के बिल को लेकर कहासुनी हो गई.
आरोप है कि घर वापस आए जुगल किशोर को जैसे ही इस विवाद की जानकारी हुई, उसने गुस्से में अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली. आरोप है कि बड़े भाई जुगल किशोर ने अपने ही छोटे भाई सोमेन्द्र उर्फ सोनू के 3 गोली मार दी. मौके पर हड़कंप मच गया. परिजन सोनू को फौरन अस्पताल में ले गए. मौके का फायदा उठाकर आरोपी बड़ा भाई वहां से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही कपूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया, “थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में बड़े भाई जुगल किशोर शर्मा के द्वारा अपने छोटे भाई सोमेंद्र उर्फ सोनू को गोली मारी गई है. गोली उसके पेट में लगी है. घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. आरोपी भाई के मौके से फरार होने पर पुलिस की टीमें उसे पकड़ने में जुट गई है. परिजनों की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.”
ADVERTISEMENT