मुजफ्फरनगर में खतौली थाना क्षेत्र के बुढाना बाईपास रोड पर एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात छापेमारी के दौरान 16 पिस्तौल, 11 बैरल और कई अर्धनिर्मित पिस्तौल जब्त की गईं. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
यह छापेमारी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माताओं को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी. नयी मंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भी एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर कई हथियार बरामद किए गए थे.
‘इस बार विधायक बनकर दिखा दो’, मुजफ्फरनगर में लोगों ने जब बीजेपी MLA को घेरा
ADVERTISEMENT