फिरोजाबाद: चचेरे भाई के साथ डॉक्टर के पास जा रहा था युवक, ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

भाषा

• 01:50 PM • 22 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद-आगरा राजमार्ग पर मोहम्दाबाद के समीप सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद-आगरा राजमार्ग पर मोहम्दाबाद के समीप सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि थाना मक्खनपुर के क्षेत्र जेबड़ा निवासी 30 वर्षीय पुष्पेंद्र अपने चचेरे भाई 22 वर्षीय निशांत के साथ चिकित्सक को दिखाने आगरा जा रहा था.

जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल मौके पर पहुंची तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचल दिया, जिससे इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

फिरोजाबाद: यूपी सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज

    follow whatsapp