उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के फिरोजाबाद-आगरा राजमार्ग पर मोहम्दाबाद के समीप सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि थाना मक्खनपुर के क्षेत्र जेबड़ा निवासी 30 वर्षीय पुष्पेंद्र अपने चचेरे भाई 22 वर्षीय निशांत के साथ चिकित्सक को दिखाने आगरा जा रहा था.
जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल मौके पर पहुंची तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और कुचल दिया, जिससे इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
फिरोजाबाद: यूपी सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज
ADVERTISEMENT