Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के दीपक विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां 21 वर्षीय एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर लिया. युवती ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर अपने बॉयफ्रेंड नितेश निषाद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए मामला
घटना बीती रविवार रात की है, जब युवती ने अपने घर के अंदर कथित तौर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. युवती के परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी न केवल युवती को ब्लैकमेल कर रहा था, बल्कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन का यौन शोषण करने की धमकी भी दे रहा था. आरोपी, बड़ी बहन पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी नाबालिग बहन को उसके पास भेजे और इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने अपनी जान दे दी.
मृतका के पिता ने ये बताया
युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को नितेश निषाद द्वारा कई महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. आरोपी ने शादी का झांसा देकर पहले युवती का शोषण किया और फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी नाबालिग बहन को लेकर घिनौनी मांगें शुरू कर दीं, जिससे तंग आकर युवती ने सुसाइड का कदम उठाया.
कहां हुई थी दोनों की मुलाकात?
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक साल पहले युवती और आरोपी नितेश निषाद नोएडा की एक कंपनी में काम करते थे, जहां से दोनों की जान-पहचान हुई थी. इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती का शोषण किया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.
जानें पुलिस ने क्या कहा
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई. जब पुलिस ने मृतका का मोबाइल अनलॉक किया, तो उसमें से एक वीडियो मिला, जिसमें युवती ने नितेश निषाद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इस सबूत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.
ADVERTISEMENT