उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने गुरुवार, 28 अक्टूबर को ट्वीट कर बताया कि देश के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में नसीम नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि नसीम का देश के खिलाफ अपशब्द बोलने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस की और से गिरफ्तार करने के बाद सादीगंज गांव, उत्तरी कस्बा मछलीशहर निवासी नसीम ने हाथ जोड़कर देशवासियों से माफी मांगी और ऐसा फिर से न बोलने की बात कही. नसीम ने कहा,
“हिंदुस्तान के लिए अनजाने में हमसे अपशब्द का प्रयोग हो गया. इसके लिए हम पूरे देशवासियों से क्षमा मांगते हैं.”
नसीम
नसीम ने आगे कहा, “हिंदुस्तान में रहता हूं. हिंदुस्तान का हम नमक खाते हैं. इसके लिए पूरे देशवासियों से निवेदन है कि हमें माफ कर दो, आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी. हिंदुस्तान जिंदाबाद.”
बदायूं में पाकिस्तान को ‘I Love You’ बोलने पर युवक अरेस्ट
बदायूं के एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि T-20 विश्व कप के मैच में भारत की हार के बाद फेसबुक पर ‘I love you पाकिस्तान, I Miss you पाकिस्तान, जीत मुबारक पाकिस्तान’ जैसे पोस्ट लिखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर पाकिस्तान का झंडा भी पोस्ट किया था.
एसएसपी ने आगे बताया कि 26 अक्टूबर को युवक के खिलाफ देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत फैजगंज थाने में केस दर्ज किया गया था और 27 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
T20 मैच में ‘पाकिस्तान की जीत का जश्न’: आगरा में 3 कश्मीरी छात्र अरेस्ट, CM योगी ने चेताया
ADVERTISEMENT