Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दसवीं की एक छात्रा ने अपने शिक्षक के फोन कॉल से तंग आकर आत्महत्या कर ली है. मृतका के पिता ने मामले में शिक्षक पर कई आरोप भी लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतका के पोस्टमॉर्टम के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने घर के अंदर कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी. पिता ने आरोप लगाते हुए कहा, “एक शिक्षक मेरी लड़की से फोन कॉल कर परेशान करता था.’
घटना वाले दिन भी टीचर ने की थी कॉल
बताया जा रहा है कि सुसाइड वाले दिन भी मृतका को शिक्षक ने कॉल की थी. आरोप है कि इसी से परेशान होकर छात्रा ने जान दे दी. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT