लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SIT ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

भाषा

• 02:06 PM • 02 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी)…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

तिकुनिया इलाके में तीन अक्टूबर को किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार व प्रतिक्रिया स्वरूप दूसरे पक्ष के हमले में भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की मौत हो गई थी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में एसआईटी ने शनिवार की शाम दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

एसआईटी अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम तिकुनिया कोतवाली सीमा अंतर्गत खैरतिया गांव निवासी कंवलजीत सिंह और पलिया कोतवाली क्षेत्र के बबौरा निवासी कमलजीत सिंह है.

इसमें कहा गया है कि इन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं शुभम बाजपेयी, श्याम सुंदर निषाद और एक ड्राइवर हरिओम की हत्या में शामिल होने का आरोप है. इसके अनुसार इस मामले में एसआईटी अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, इसके पहले चार अन्य विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, रंजीत सिंह और अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जो जेल में निरुद्ध हैं.

बता दें कि तिकुनिया हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा और उसके दर्जन भर साथियों के खिलाफ चार किसानों को थार जीप से कुचलकर मारने और उन पर फायरिंग करने जैसे कई गंभीर आरोप हैं.

गृह राज्य मंत्री का बेटा भी अपने साथियों समेत उपरोक्‍त आरोपों में जेल में बंद हैं. आशीष मिश्रा और उसके साथियों के खिलाफ किसानों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

गंगा में तैरती लाशें, लखीमपुर खीरी कांड… UP चुनाव से पहले 2021 की सुर्खियों पर एक नजर

    follow whatsapp