लखीमपुर हिंसा: SIT ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

अभिषेक वर्मा

• 01:11 PM • 12 Nov 2021

लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तस्वीरें जारी…

UPTAK
follow google news

लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से तस्वीरों की पहचान करने में मदद की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

एसआईटी ने बताया है कि संदिग्धों की पहचान करने/सूचना देने वाले को उचित धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी और उसका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा.

एसआईटी की तरफ से जारी की गईं तस्वीरें-

एसआईटी ने इन नंबरों पर सूचना देने की अपील की है-

1. पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, अध्यक्ष विशेष जाॅच दल, कैप्प कार्यालय, जनपद खीरीः- 9454400454

2. सेनानायक, 10वीं बटालियन, पीएसी बराबंकी, वरिष्ठ सदस्य विशेष जाॅच दल, कैप्प कार्यालय, जनपद खीरीः- 9454400394

3. अपर पुलिस अधीक्षक, सदस्य विशेष जाॅच दल, कैम्प कार्यालय, जनपद खीरीः- 9454401072

4. पुलिस उपाधीक्षक, सदस्य विशेष जाॅच दल, कैम्प कार्यालय, जनपद खीरीः- 9454401486

5. विवेचनाधिकारी, विशेष जाॅच दल, कैम्प कार्यालय, जनपद खीरीः- 9450782977

लखीमपुर खीरी केस: हथियारों से गोली चलने की पुष्टि, मृत पत्रकार का भाई पहुंचा अदालत

    follow whatsapp