Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमानत पर रिहा हुए रेप आरोपी ने विदेश में पढ़ रही पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर पीड़िता को केस वापस लेने के लिए धमकाया. पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित छात्रा प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान उसकी दोस्ती लखीमपुर के रहने वाले आर्यन से हो गई. साल 2018 में आरोपी आर्यन ने पीड़िता को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में बुलाया. आरोप है कि इस दौरान पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया गया और उसके साथ रेप किया गया.
इस दौरान अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए गए. वीडियो और फोटो के दम पर आरोपी पीड़िता का काफी समय तक शारीरिक शोषण करता रहा. मगर अप्रैल 2022 में मड़ियांव थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
पीड़िता विदेश में पढ़ने चली गई
बता दें कि केस का ट्रायल फास्टट्रैक कोर्ट में चल रहा है. इस दौरान पीड़िता के परिवार ने उसे विदेश में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया. कुछ समय पहले ही आरोपी भी जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आ गया.
आरोप है कि अब जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक फ़र्ज़ी आईडी बनाई और पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया. आरोप है कि आरोपी शख्स ने पीड़िता से कहा कि अगर उसने केस वापस नहीं लिया तो वह उसको बर्बाद कर देगा. इस पूरे मामले के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ फिर केस दर्ज करवाया है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर डीसीपी नॉर्थ ज़ोन कासिम अब्दी ने बताया, “इस पूरे मामले पर पहले से ही मुक़दमा दर्ज था. अब आरोप है कि आरोपी जेल से बाहर निकलने के बाद पीड़िता जोकि विदेश में पढ़ाई कर रही है, उसे धमका रहा है. केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT